Microsoft Me Job Kaise Paye Chennai, Microsoft Career

Microsoft Me Job Kaise PayeMicrosoft Me Job Kaise Paye

दोस्तों, आज का यह आर्टिकल Microsoft में Job पाने के ऊपर आधारित है। माइक्रोसॉफ्ट का नाम तो हर कोई जानता हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी और माइक्रोसॉफ्ट साथ-साथ ही चलते हैं। माइक्रोसॉफ्ट एक फेमस सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट के लिए जानी जाती है। माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्सनल कम्प्यूटर्स और इससे रिलेटेड सेर्विसेस को डेवलप करने, मैनुफैचर और लाइसेंस करने के अलावा सपोर्ट और सेल भी करती है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर वाशिंगटन (अमेरिका) में है। आप जिन बड़ी-बड़ी कंपनीज में जॉब करने का सपना देख सकते हैं, उन्ही कम्पनीज में से एक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी है। Microsoft Me Job Kaise Paye

Microsoft India Development Center ‘माइक्रोसॉफ्ट का’ एक Large Research and Development Center है, जो इंडिया के हैदराबाद शहर में सेटअप किया गया है। इंडिया के बैंगलोर, नोएडा और हैदराबाद लोकेशंस पर माइक्रोसॉफ्ट के इंडियन एम्प्लाइज इसके तीन टेक्नोलॉजी ग्रुप्स ‘माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड रिसर्च ग्रुप, क्लाउड एंड इंटरप्राइज ग्रुप और एक्सपेरिएंस एंड डिवाइस ग्रुप’ के अंडर वर्क करते हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपको Microsoft में Job करने का चांस मिल जाये, तो आपको इसका प्रोसेस भी समझना होगा। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए इसी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन को लेकर आए हैं कि आप Microsoft में Job कैसे ले सकते हैं?। इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Microsoft में Job पाने का प्रोसेस क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में जॉब पाना यूं तो बिलकुल भी आसान दिखाई नहीं देता, लेकिन अगर आप वाकई में स्किल्स और वर्क के लिए पैशनेट है, तो आपके चान्सेस काफी बढ़ जाते हैं क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ऐसे ही एम्प्लाइज को हायर करना चाहता है, जो सीखने की मजबूत इच्छा रखते हैं और उत्साही होते हैं। माइक्रोसॉफ्ट में एम्प्लॉयमेंट ऑपर्च्युनिटी जिन डिपार्टमेंट्स में मिलती है, उसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।

Contact Us.8588943515 Only Use WhatsApp  

  • Software Engineering
  • Software Development
  • Associates Engineer
  • Product Testing
  • Quality Analyst
  • Project Trainee Engineer
  • Production Support Associate
  • Software Analyst
  • Junior Developer
  • Program Manager
  • Data Platform Engineer
  • Architect.

माइक्रोसॉफ्ट ‘प्रोफेशनल्स’ को तो जॉब्स ऑफर करता ही है। साथ ही स्टूडेंट्स एंड ग्रेजुएट्स के लिए भी Microsoft में Job पाने के लिए बहुत से ऑप्शंस अवेलेबल हैं। माइक्रोसॉफ्ट में एंट्री लेबल पोजीशन की जॉब के लिए कॉलेज डिग्री कम्पलसरी नहीं है, लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हो तो ये आपके लिए बेनिफिशियल हो सकती है।

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब करने के लिए आपके पास डिग्री से पहले स्किल्स का होना जरुरी है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी स्किल्स को प्राथमिकता देती है। यानी अगर आपके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की नॉलेज है, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स की नॉलेज है और आप माइक्रोसॉफ्ट के जॉब क्राइटेरिया पर खरे उतरते हैं, तो आप Microsoft में Job पा सकते हैं।

कैंडिडेट्स के पास इनकी नॉलेज और स्किल्स होनी चाहिए…

  • Software Development
  • C, C++, C# (C Sharp)
  • Java, Java Script,
  • SQL
  • Python & Algorithms.

अगर इन स्किल्स को कैटेगराइज करके देखें, तो डिफरेंट्स जॉब्स पोज़िशन्स के अकॉर्डिंग रिक्वायर्ड स्किल्स ये होनी चाहिए।

डिजाइनर की पोजीशन के लिए नीचे बताई गई स्किल्स का होना जरुरी है…

  • User Interface Design
  • Graphic Design
  • Web Design
  • Photoshop
  • Illustrator
  • Information Architecture
  • Art Direction.

इंजीनियर की पोजीशन के लिए नीचे बताई गई स्किल्स का होना जरुरी है.

प्रोजेक्ट मैनेजर की पोस्ट के लिए नीचे बताई गई स्किल्स का होना जरुरी है…

डेटा साइंटिस्ट के तौर पर अप्लाई करने के लिए नीचे बताई गई स्किल्स का होना जरुरी है… 

ऊपर बताई गई स्किल्स Microsoft में Job पाने के लिए तो जरुरी है ही। साथ ही एप्पल और गूगल जैसी टेक कंपनीज के लिए भी जरुरी है। साथ गुड कम्युनिकेशन स्किल्स, टेक्निकल सब्जेक्ट पर गुड कमांड, किसी भी लोकेशन और शिफ्ट में वर्क करने के लिए रेडी होने का पैशन, कस्टमर सर्विस और एक्ससीलेंट इंटर पर्सनल स्किल का होना भी बहुत जरुरी है, लेकिन इस बात को इग्नोर नहीं किया जा सकता कि अगर आप स्किल्स और डिग्री दोनों रखते हैं तो आपको मिलने वाली जॉब पॉसिबिलिटीज काफी बढ़ जायेगी।

#3. स्किल्स के साथ-साथ कौन सी डिग्री Microsoft में Job दिलाने में आपकी मदद करेगी?

एंट्री लेबल इंजीनियर की पोजीशन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास B. Tech, CSE, CSE With Bioinformatics IT डिग्री होनी चाहिए। दसवीं और बारहवीं क्लास में कम से कम 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए। जो डिग्री कोर्स आपने किया है, उसमे कम से कम 6 CGPA Cumulative Great Point Average होना चाहिए। ऐसे कैंडिडेट्स जो पोस्ट ग्रेजुएट हों, उनकी अंडर ग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 70 प्रतिशत अंक होने जरुरी है। माइक्रोसॉफ्ट हायरिंग प्रोसेस के लिए अप्लाई करते टाइम बैडलक नहीं होना चाहिए।

#4. माइक्रोसॉफ्ट का रिक्रूटमेंट प्रोसेस क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट हर वर्ष न्यू कैंडिडेट्स के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस कंडक्ट करता है, जिसमे 3 राउंड होते हैं।

  • Written & Online Test
  • Technical Interviews
  • HR Interviews.

माइक्रोसॉफ्ट का रिक्रूटमेंट प्रोसेस दो तरह से होता है।

  • On-Campus Recruitment Drives
  • Off-Campus Recruitment Process.

माइक्रोसॉफ्ट ऑन-कैंपस रिक्रूटमेंट में 5 राउंड्स होते हैं।

  • Online Coding Test
  • Written Round
  • 3 Technical Rounds और इंटरव्यूज में HR इंटरव्यू भी शामिल होता है।

ऑफ कैंपस रिक्रूटमेंट में माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट www.rojgarhunt.com पर अप्लाई किया जा सकता है या फिर किसी रेफेरेंस के थ्रू भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप शार्ट लिस्ट हो जाते हैं, तो आपको टेक्निकल इंटरव्यू के बुलाया जायेगा या फिर फोन कॉल के द्वारा इंटरव्यू लिया जायेगा। अप्लाई करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और उसके साथ रिज्यूमे अटैच्ड करना होगा। इस प्रोसेस में जो डॉक्यूमेंट जरुरी होंगे, उसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • दसवीं और एसएससी मार्क शीट,
  • वारहवीं और डिप्लोमा मार्क शीट,
  • सेमेस्टर वाइज मार्क शीट इन ग्रेजुएशन एंड पोस्ट ग्रेजुएशन,
  • फोटो पहचान पत्र (पैनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
  • करिकुलम विटै और रिज्यूमे।

इस प्रोसेस की मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक फ्रेशर के तौर पर अप्लाई कर सकते हैं Other’s Information